क्या आप भी उनमें से एक हैं जिनके लिए उनका पार्टनर एक शरीर से ज्यादा अहमियत नहीं रखता। अगर ऐसा है तो यह न तो आपकी सेक्स लाइफ के लिए अच्छा है और न ही लव लाइफ के लिए।
एक नई रिसर्च के मुताबिक जो पुरुष अपनी पार्टनर के शरीर और लुक्स पर ज्यादा फोकस करते हैं, बहुत संभव है कि उन्हें अपनी पार्टनर के बॉडी शेप और साइज को लेकर शर्मिंदगी महसूस होने लगे।
मर्द सेक्स चाहते हैं और औरत का काम है अपने पार्टनर को सेक्स प्रवाइड करना, यह सोच आपकी सेक्स लाइफ पर दबाव बढ़ाती है। इसका नतीजा हिंसात्मक सेक्स और अननैचरल सेक्स के रूप में सामने आता है।
मैसाच्युसेट्स में ब्रिजवॉटर स्टेट यूनिवर्सिटी के साइकॉलजी डिपार्टमेंट की रिसर्चर लॉरा आर रैम्से के मुताबिक फीमेल पार्टनर की बॉडी पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देने से आपकी सेक्स लाइफ में बढ़ रहा दबाव आपको सेक्स के दौरान ज्यादा हिंसक बना सकता है।
रैम्से और उनके सहयोगी टिफनी हॉय ने 119 पुरुषों और 162 औरतों पर यह रिसर्च कंडक्ट की। रिसर्च में सामने आया कि अपने पार्टनर द्वारा की गई आलोचना से औरतों को अपनी बॉडी पर शर्मिंदगी महसूस होने लगती है। इसका सीधा असर यह होता है कि औरतें सेक्स लाइफ में अपनी इच्छा-अनिच्छा खुलकर शेयर नहीं कर पातीं।
तो आपकी सेक्स लाइफ नरक बने, इससे पहले आप संभल जाइए और इस बात को स्वीकार कीजिए कि आपकी पार्टनर केवल सेक्स ऑब्जेक्ट नहीं है, बल्कि एक जीता-जागता इंसान है, जिसकी अपनी सोच है, विचार हैं, उम्मीदें हैं और सपने हैं। और हां, इन सबसे बढ़कर जिसके दिल में आपके लिए प्यार है। सोचना है तो इन सबके बारे में सोचिए, न कि उसके शरीर के बारे में।
http://sevenarticle.com/article_detail.php?article_id=3315909d
No comments:
Post a Comment