Wednesday, 1 July 2015

Chanakya Nitti- Na Kare Ye Kaam Varna Ho jayegi Maut

कहते हैं कि मौत कभी बता कर नहीं आती इसलिए जीवन और मौत के सही समय की पुष्टि करना आसान नहीं होता। लेकिन दुनिया को कूटनीति और अर्थशास्त्र का ज्ञान देने वाले आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी गूढ़ बातें बताई हैं जो आपकी मौत के बारे में सटीक इशारा कर सकती हैं। आचार्य ने कुछ काम ऐसे बतलाए हैं जिनके करने से आपकी अचानक और जल्द मृत्यु की संभावना तेज हो जाती है। इसलिए उन्होंने बताया कि लोगों को किन कामों को करने से बचना चाहिए।
 राजा और किसी सत्ता से न करें बैर-
आचार्य ने बतलाया है कि बुद्धिमान व्यक्ति राजा या शासन-प्रशासन से कभी भी बैर नहीं करता क्योंकि वह जानता है कि ऐसा करने से उसके प्राण कभी भी संकट में आ सकते हैं। राजा या किसी बड़े अधिकारी का विरोध करना हमारे लिए खतरा पैदा कर देते है ऐसे में हमें इन कामों को करने से बचना चाहिए।
खुद की आत्मा का भी न करें अनादर-
हमें खुद की आत्मा का अनादर नहीं करना चाहिए। आचार्य के कहना था कि जो भी इंसान अपने शरीर का ध्यान नहीं रखता, यानी उसके अच्छे खान-पान और बेहतर सफाई को नजरअंदाज करता है वो व्यक्ति कभी भी मौत के आगोश में जा सकता है। शास्त्रों के अनुसार मनुष्य खुद का सबसे बड़ा मित्र और शत्रु होता है ऐसे में हमें कम से कम खुद के शरीर का ख्याल रखना चाहिए।
अपने से बलवान व्यक्ति से शत्रुता न करें-
लोगों को मित्रता और शत्रुता भी सोच समझकर करनी चाहिए। यानी हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम बेवजह किसी बलवान व्यक्ति से न उलझें क्योंकि ऐसा करने से हमारे धन की हानि के साथ साथ जान का खतरा भी बना रहता है। क्योंकि बलवान का यह व्यवहार होता है कि वो अपने से कमजोर लोगों को जल्द ही खत्म कर देता है।



http://www.sevenarticle.com/article_detail.php?article_id=3315949f

No comments:

Post a Comment