Monday, 22 June 2015

Kahi Apke Partner Dhokebaaz Toh Nahi?


कई बार ऐसा होता है कि आप आपने पार्टनर के साथ खुश तो होती हैं लेकिन एक अजीब किस्‍म का संदेह आपके मन में बना रहता है. आप अक्‍सर इस बात को लेकर फिक्रमंद रहती हैं कि कहीं वो आपको धोखा तो नहीं दे रहा.
आप बार-बार खुद को तसल्‍ली देती हैं लेकिन, अपनी शंका को पूरी तरह से दूर नहीं कर पातीं. अगर आपके मन में अपने पार्टनर को लेकर संदेह है तो उसकी रोजमर्रा की हरकतों पर नजर रखिए और अगर ये 11 लक्षण उसमें दिखाई देते हैं तो मान लीजिए कि आपका शक सही था:


1. क्‍या आपके पार्टनर के कपड़ों पर लिपस्टिक के निशान हैं या उसके कपड़ों से कोई अलग खुशबू आ रही है या फिर उसके कपड़ों पर किसी लड़की के बाल हैं. अगर ये सारे निशान एक से ज्‍यादा बार दिखाई देते हैं तो ये चिंता की बात है.
2. क्‍या अचानक से आपके पार्टनर के काम का समय बढ़ गया है या फिर वो कुछ ज्‍यादा ही ट्रैवल करने लगा है और उसकी लाइफस्‍टाइल में अक्‍सर बाहर खाना, महंगे पब में जाना जैसी आदतें शुमार हो गई हैं? अगर हां, तो ये संकेत शुभ नहीं हैं.
3.क्‍या वो आपके साथ रहकर भी आपके साथ नहीं होता? मसलन, वो हमेशा किसी सोच में डूबा रहता है. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो संभल जाइए.
4. क्‍या वो अब पहले से अधिक साफ-सफाई करने लगा है? जैसे रोज सुबह उठकर अपनी कार खुद धोना, बिस्‍तर पर आने से पहले नहाना या रोज शेव करना. अगर हां, तो ये आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है.
5. क्‍या वो अपने ऑफिस के लोगों के प्रति या ऑफिस में आई किसी नई लड़की के प्रति कुछ ज्‍यादा ही मददगार है? अगर हां, तो अपनी आंखें खोल लीजिए.
6. क्‍या अब उसने आपको नोटिस करना छोड़ दिया है? आप क्‍या पहन रही हैं और क्‍या नहीं, उसे इसकी कोई परवाह नहीं हैं. अगर आप खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हैं तो ये आपके लिए सोचने का समय है.
7. क्‍या आपके पार्टनर के दोस्‍त या साथी आपको उसके दिलफेंक होने के संकेत देते हैं, जिन्‍हें आपने कभी गंभीरता से नहीं लिया? अगर हां, तो अब भी वक्‍त है, उनकी बातों पर गौर कीजिए.
8.क्‍या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जब आप अपना संदेह उससे जाहिर करती हैं तो वो आपको ईर्ष्‍यालु या फिर पागल कहकर टाल देता है? वैसे,ये खुद की हरकतों को छिपाने का एक बेहद आसान तरीका है.
9. क्‍या वो आपको अपना मोबाइल फोन छूने तक से रोकता है या फिर नहाने और टॉयलेट जाने के दौरान भी मोबाइल साथ लेकर जाता है? अगर ऐसा हो रहा है तो समझ जाइए कि आप मुसीबत में पड़ चुकी हैं.
10. क्‍या वो रहते-रहते आपके प्रति कुछ ज्‍यादा ही अच्‍छा हो जाता है और आपको टीवी का रिमोट देकर कमरे में चुपचाप चला जाता है? क्‍या ऐसा भी होता है कि अब उसे आपकी शॉपिंग से कोई परेशानी नहीं है? अगर हां, तो खुश होने के बजाए सतर्क हो जाइए.

11. क्‍या वो आपकी हर बात पर कमी निकालता है और आपका कुछ भी करना उसे रास नहीं आता है. अगर हां, तो संभल जाइए क्‍योंकि आपके रिश्‍ते की जड़ खोखली हो रही है.

http://sevenarticle.com/article_detail.php?article_id=331a9598

No comments:

Post a Comment